चितरपुर (रामगढ़) : सुकरीगढ़ा लारी स्थित आवासीय विकलांग विद्यालय से गायब पांच छात्रों में से चार बच्चों को विद्यालय लाया गया. बच्चे यहां पहुंचने के बाद डरे-सहमे थे. वे सुबह का नाश्ता करने से इनकार करते हुए भूख हडताल पर बैठ गये.
समिंदर करमाली, सुदेश महतो, देव कुमार ठाकुर व अभिषेक रविदास को भुरकुंडा के कडरु से विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष मंटू प्रसाद वर्मा ने अहले सुबह लगभग चार बजे विद्यालय लेकर आये. एक अन्य छात्र धनेश्वर बेदिया अपने पिता के साथ रांची चला गया. छात्रों ने थाना प्रभारी के समक्ष कहा कि उपायुक्त से शिकायत करने के बाद विद्यालय में हमलोगों के साथ मारपीट की जा रही थी. प्रताड़ित किया जा रहा था. इस कारण वे भागे. इन छात्रों का रामगढ़ सदर अस्पताल में जांच करायी गयी. सभी बच्चे स्वस्थ्य पाये गये.
जांच के लिए पहुंची एसडीओ
सूचना पर रामगढ़ एसडीओ किरण कुमार पासी विद्यालय पहुंची और पूछताछ की. एसडीओ ने प्रधानाध्यापक शंकरलाल महथा सहित अन्य शिक्षकों को फटकार लगायी. कहा कि एक सप्ताह के अंदर हिसाब-किताब नहीं दिया तो जेल जाने के लिए तैयार रहें.
विद्यालय के अधिकांश बच्चे अपने घर गये
विद्यालय में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. इस कारण अधिकांश छात्र अभिभावकों के साथ घर लौट गये हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि 28 अप्रैल से विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है.