मजदूरों ने पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया
गिद्दी (हजारीबाग) : छह सूत्री मांगों को लेकर मासस व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले रोड सेल के मजदूरों ने मंगलवार को गिद्दी वाशरी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में यूनियन व मासस के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ने गिद्दी वाशरी परियोजना द्वारा उत्पादित नन कोकिंग कोल, स्लरी व रिजेक्ट कोल का पुन: सैंपलिंग व ग्रेड की जांच कर उचित दर निर्धारित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि गिद्दी वाशरी लोकल सेल में गाड़ियां कम लग रही हैं.
इससे रोड सेल के 516 दंगल के मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने प्रबंधन से फाइन स्लरी के साथ-साथ रिजेक्ट व स्लरी का ऑफर अधिक मात्र में भेज कर डीओ मंगाने की मांग की. श्री सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि मांगों पर अविलंब पहल नहीं की गयी, तो मासस व यूनियन आंदोलन करेगी.
सभा में मासस के वरिष्ठ नेता देवचंद महतो, सैनाथ गंझू, आरडी मांझी, शहीद अंसारी, राजेंद्र गोप, रामू सिंह, मीना देवी, अनवर खान, बहादूर बेदिया, मनोज महतो, महादेव महली आदि ने भी अपनी-अपनी बातें रखी.
अध्यक्षता धनू महतो ने की. सभा के पश्चात मासस व यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने वाशरी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. मौके पर लोदो मुंडा, सुनील गंझू, तूफानी राम, उमेश राम, कैलाश महतो, हरि प्रसाद, बैजनाथ महतो, मित्रलाल महतो, जगत बेदिया, मेहीलाल महतो, रामकिशुन मुमरू, कार्तिक मांझी, आशीष करमाली, रामफल, राथो महतो, शकुंतला देवी, रंजीत बेसरा, हरखू बेदिया, सीताराम महतो, महावीर आदि उपस्थित थे.