22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलेगी आयरन ओर की गाड़ी

त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ निर्णय सीसीएल का है क्षेत्र, मजदूर हित में बेहतर कदम भुरकुंडा : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग से पटेल नगर, रिवर साइड होते हुए गिद्दी जाने वाली आयरन ओर लदी ट्रकों का परिचालन शीघ्र बंद किया जायेगा. यह निर्णय सौंदा डी स्थित गुलमोहर क्लब में बरका-सयाल त्रिपक्षीय खान […]

त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ निर्णय
सीसीएल का है क्षेत्र, मजदूर हित में बेहतर कदम
भुरकुंडा : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग से पटेल नगर, रिवर साइड होते हुए गिद्दी जाने वाली आयरन ओर लदी ट्रकों का परिचालन शीघ्र बंद किया जायेगा. यह निर्णय सौंदा डी स्थित गुलमोहर क्लब में बरका-सयाल त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में यह मुद्दा जोर-शोर से उठा. तर्क था कि आयरन ओर की ट्रकों से भारी प्रदूषण बढ़ रहा है.
साथ ही ऐसे ट्रकों के ओवरलोड होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यह ट्रक ज्यादा ट्रिप करने के चक्कर में काफी तेज रफ्तार से चलती है. इसके कारण रास्ते में स्पंज आयरन जगह-जगह सड़क पर गिरता रहता है. इससे कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है.
साथ ही यह रास्ता भीड़ वाले सीसीएल के पटेल नगर व रिवर साइड ऑफिसर्स कॉलोनी सहित अन्य मजदूर कॉलोनियों से होकर गुजरता है. यूनियन प्रतिनिधि यूसीडब्ल्यूयू के क्षेत्रीय सचिव विंध्याचल बेदिया द्वारा उठाये गये इस मुद्दे पर सभी यूनियन प्रतिनिधि व प्रबंधन सहमत हुए. इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि इस रूट से आयरन ओर की ट्रकों का परिचालन बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा.
बैठक में कुल 18 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सेफ्टी बोर्ड के सदस्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में जो भी बिंदु सामने आये हैं, प्रबंधन उसे पूरा करने का कार्य करे. श्रमिक संगठनों की एक कमेटी इसकी जांच करेगी.
सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं पर मंथन
बैठक में ठेका मजदूरों का फॉर्म बी में हाजिरी बनाने, कार्य के दौरान उन्हें पर्याप्त सुरक्षा संसाधन देने, वीटीसी आइएमइ व अन्य जरूरी प्रशिक्षण देने, खदान क्षेत्र में प्रवेश व निकासी के लिए चेकपोस्ट लगाने, कोयला ढुलाई व आम रास्ता को अलग-अलग करने, ट्रकों के इन व आउट के लिए अलग-अलग चेकपोस्ट बनाने, बरका-सयाल क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने, मजदूरों को गुणवत्तापूर्ण जूता-टोपी देने, ठेका मजदूरों को हाइ पावर कमेटी के निर्णय के अनुसार वेतन व सुविधाएं देने, खदान क्षेत्र व कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगाने, जर्जर सड़क का पीसीसी करने, सड़क की चौड़ाई बढ़ाने, आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा बिंदुओं का पालन करने, ट्रांस्पोर्टिंग के दौरान ट्रकों को तिरपाल से ढंकने, खदान क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने, जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत करने, लपंगा से सयाल मोड़ तक धंस रही सड़क की मरम्मत करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी.
पूर्ण हो चुके हैं ज्यादातर काम
प्रबंधन ने जानकारी दी कि विगत वर्ष की बैठक में लिये गये निर्णयों में से ज्यादातर को पूरा किया जा चुका है. शेष पर काम चल रहा है. कुछ में मुख्यालय के आदेश का इंतजार है.
बैठक में डीएमएस भुजवल शाह ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही हम किसी कार्य को सफलता पूर्वक कर सकते हैं. इसके लिए सभी लोगों को सुरक्षा जैसे बिंदुओं का पालन करना जरूरी है. बैठक में सीएसआर सीजीएम सुमित घोष, आइएसओ पीके सिंह, विजय कुमार, डीजीएमएस मिहिर चौधरी, श्याम मिश्रा, प्रकाश कुमार, पी दामोदर, पीके सिंह, अजय कुमार यादव, अरुण कुमार ने भी संबोधित किया.
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में जीएम प्रकाश चंदा, केपी सिंह, एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, जेएन गुप्ता, आरके मिश्रा, डीके रामा, केएम शर्मा, अवनीश कुमार, डीएम शर्मा, गौतम सागर, डॉ एचके सिंह, आइडीपी सिंह, सत्यप्रकाश, रामाशीष कुमार, बीके सिंह, बीके मिश्रा, बीके सिन्हा, सुधीर सिन्हा, रंजीत सिंह, एनके सिंह, बी जैन, उपेंद्र ठाकुर, एस खान, विक्रांत कुमार, बीएल हेंब्रम, यूनियन से अशोक शर्मा, पीडी सिंह, एसएन प्रसाद, विंध्याचल बेदिया, देवेंद्र सिंह, अशोक बशिष्ट, संजु यादव, संजु प्रसाद मेहता, शशिभूषण सिंह, संजय शर्मा, संजय यादव, पीएलआर के देवेंद्र रेड्डी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें