– धनेश्वर प्रसाद –
– कुजू व मांडू थाना क्षेत्र के
– 30 लोग काल के गाल में समा चुके हैं
– 100 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं
– अधिकतर लोगों ने तत्काल इलाज के अभाव में दम तोड़ा
कुजू : कुजू व मांडू थाना क्षेत्र में गत छह माह में अब तक 70 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई. इसमें लगभग 30 लोगों की मौत हो गयी है और 100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. ज्यादातर सड़क दुर्घटना एनएचएआइ द्वारा बनाये गये 4/6 लेन पर हुई है.
कई सड़क दुर्घटना गिद्दी-ललपनिया हीरक मार्ग पर हुई है. इन सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक ओर ज्यादातर जगहों पर पुलिस देर से पहुंची, वहीं कई जगहों पर जनता भी बनीरही मूकदर्शक.
कई की मौत तो तुरंत इलाज के अभाव में घटना स्थल पर ही हो गयी. कई गंभीर रूप से घायल लोगों ने काफी देर तक सड़क पर पड़े रहने तथा देर से अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.
अब सड़क पर चलना भी लोगों के अंदर खौफ पैदा करता है. घटना किसी भी प्रकार से हो जाये, तो लोग आगे आने से कतराते हैं. अगर देखा जाये तो प्रत्येक दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं. कई लोग घायलावस्था में ही घटना स्थल पर ही दम तोड़ देते हैं.