कुजू : कुजू रेलवे साइडिंग में सीसीएल द्वारा कोयले की ढुलाई को लेकर रेलवे व सीसीएल के अधिकारियों ने कुजू स्टेशन का निरीक्षण सोमवार को किया. निरीक्षण में बरकाकाना से आये रेलवे विभाग के डीटीएम पंकज कुमार, डीइ (कंशट्रक्शन) एस उपाध्याय, टीआइ डीएन शर्मा, सीटीआई ए तिर्की व टीआइ (कंट्रोल) वीके सहाय व सीसीएल के एसओ इएंडएम एके सिन्हा, सुनित शरण, एसओ सर्वे डीबी महादानी, क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी मधुकर रंजन आदि ने सीसीएल से उत्पादन होने वाले कोयले को रैक के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में भेजने के लिए एक नंबर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया.
साथ ही रेलवे कांटा घर सीसीएल द्वारा लगाने को लेकर स्थल का चयन किया गया. जिसके लिए नयामोड़ ओरला सड़क मार्ग पर स्थित रेलवे पुल के निकट बनाया जायेगा. जबकि कोयले की लदायी के लिए एक नंबर ट्रैक के प्लेटफॉर्म तथा उसके आगे व पीछे लगभग 200 मीटर लाइन के किनारे सीसीएल द्वारा कोयले का स्टॉक करने का निर्णय लिया गया.