17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के 344 व वार्ड के 700 नामांकन

मुखिया के 344 व वार्ड के 700 नामांकन फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में वार्ड सदस्य के प्रपत्र की स्क्रूटनी करते, 6पीटीआर-सी में मुखिया के प्रपत्रों की स्क्रूटनी करते सीओ पतरातू.प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों से प्राप्त नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी आरंभ कर दी गयी है. प्रखंड के 42 पंचायतों से मुखिया पद के […]

मुखिया के 344 व वार्ड के 700 नामांकन फोटो फाइल 6पीटीआर-बी में वार्ड सदस्य के प्रपत्र की स्क्रूटनी करते, 6पीटीआर-सी में मुखिया के प्रपत्रों की स्क्रूटनी करते सीओ पतरातू.प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों से प्राप्त नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी आरंभ कर दी गयी है. प्रखंड के 42 पंचायतों से मुखिया पद के लिए 344 वार्ड के लिए 700 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी आरंभ कर दी गयी है. छह से नौ नवंबर तक स्क्रूटनी की जायेगी. इसके बाद 10 से 12 नवंबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. 14 नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्म आवंटित किया जायेगा. प्रखंड में मतदान 28 नवंबर को होगा. मुखिया के फॉर्म की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी सीओ रितेश जायसवाल व वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप की देखरेख में हो रही है. पंचायत वार मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन की संख्याप्रखंड अंतर्गत 42 पंचायतों में 42 मुखिया व 430 वार्ड सदस्यों के पद हैं. इसमें विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए 344 व वार्ड सदस्य के लिए 700 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. पतरातू से मुखिया के लिए पांच व वार्ड के लिए 16, सांकुल से मुखिया के 13 व वार्ड के 19, हफुआ से मुखिया के पांच व वार्ड के 18, पालू से मुखिया के नौ व वार्ड के 36, शाह कॉलोनी से मुखिया के चार व वार्ड के 12, कटिया पंचमंदिर से मुखिया के आठ व वार्ड के 10, कटिया बस्ती से मुखिया के छह व वार्ड के 15, हनुमान गढ़ी से से मुखिया के छह व वार्ड के 13, हेसला से मुखिया के 11 व वार्ड के 13, तालाटांड़ से मुखिया के आठ व वार्ड के 23, हरिहरपुर से मुखिया के नौ व वार्ड के 15, जयनगर से मुखिया के नौ व वार्ड के 24, सौंदा बस्ती से मुखिया के 1व व वार्ड के 13, सौंदा डी से से मुखिया के नौ व वार्ड के 23, लबगा से मुखिया के 13 व वार्ड के 29, कुरसे से मुखिया के नौ व वार्ड के 16, लपंगा से मुखिया के 16 व वार्ड के 32, पाली से मुखिया के तीन व वार्ड के 19, पटेलनगर से मुखिया के पांच व वार्ड के 17, पीरी से मुखिया के 10 व वार्ड के 16, सांकी से मुखिया के दो व वार्ड के 16, सयाल केके से मुखिया के आठ व वार्ड के नौ, सयाल उत्तरी से मुखिया के 13 व वार्ड के 14, सयाल दक्षिणी से मुखिया के छह व वार्ड के 13, सुंदरनगर से मुखिया के 10 व वार्ड के 12, एके कोलियरी से मुखिया के पांच व वार्ड के 13, बलकुदरा से मुखिया के सात व वार्ड के 13, बारीडीह से मुखिया के चार व वार्ड के 14, भुरकुंडा से मुखिया के सात व वार्ड के 24, बीचा से मुखिया के पांच व वार्ड के 17, बुधबाजार चीफ हाउस से मुखिया के छह व वार्ड के 10, बुध बाजार दोतल्ला से मुखिया के 21 व वार्ड के 15, बुध बाजार इमलीगाछ से मुखिया के सात व वार्ड के 17, सीसीएल सौंदा से मुखिया के 11 व वार्ड के 12, सेंट्रल सौंदा से मुखिया के 11 व वार्ड के 14, चिकोर से मुखिया के नौ व वार्ड के 21, चोरघरा से मुखिया के सात व वार्ड के 17, देवरिया बस्ती से मुखिया के तीन व वार्ड के 10, डुडगी से मुखिया के सात व वार्ड के 15, जवाहरनगर से मुखिया के 19 व वार्ड के 22 समेत कंडेर से मुखिया के तीन व वार्ड के 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मतपेटी प्रखंड कार्यालय पहुंचीफोटो फाइल 6पीटीआर-ए में मतपेटी उतारते मतदान को लेकर प्रखंड मुख्यालय में मतपेटी पहुंच चुकी है. आवश्यकता के कारण शुक्रवार को 1250 अतिरिक्त मत पेटी मंगायी गयी है. पटना से मतपेटी प्रखंड मुख्यालय पहुंची. मतपेटियों को कार्यालय में रख कर इसके दुरुस्त होने की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें