चितरपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 26 अक्तूबर से प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन को लेकर चितरपुर प्रखंड कार्यालय में तीन काउंटर खोले गये हैं. इसमें एक काउंटर से मुखिया व दो काउंटर से वार्ड सदस्य के प्रत्याशी नामांकन फॉर्म ले सकते हैं. नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगी.
नामांकन दाखिल प्रक्रिया को लेकर रविवार को भी प्रखंड कार्यालय में दिन भर चुनावी कार्य चला. चितरपुर बीडीओ विकास तिर्की ने बताया कि पंचायत चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवार का नामांकन वर्तमान में कार्यरत प्रखंड कार्यालय में ही होगी. अधिसूचना जारी होने के बाद निर्णय हुआ कि चुनाव संबंधित सभी कार्य फिलहाल वर्तमान प्रखंड कार्यालय में ही किया जायेगा. बताते चले कि रामगढ़ जिला के चितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 22 नवंबर को वोट डाले जायेंगे.
26 से 30 अक्तूबर तक प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया जायेगा और 31 से दो नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. तीन व चार नवंबर को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लिया जा सकता है. नामांकन पत्र सही पाये जाने के बाद प्रत्याशियों को पांच नवंबर को चुनाव चिह्न दिया जायेगा.
मुखिया 250 रुपये , वार्ड सदस्य के प्रत्याशी 100 रुपये में खरीदेंगे फॉर्म त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 26 से 30 अक्तूबर तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जायेगा. इसे लेकर मुखिया पद के अन्य प्रत्याशी 250 रुपये में फॉर्म खरीद सकते हैं. जबकि मुखिया पद के आरक्षित एवं महिला प्रत्याशी 125 रुपये में नामांकन फॉर्म खरीद सकते हैं. वार्ड सदस्य के प्रत्याशी 100 रुपये में नामांकन फॉर्म खरीदेंगे. उक्त जानकारी बीडीओ विकास तिर्की ने दी.