रामगढ़ नप में शामिल पंचायतों के भवनों का क्या होगा नगर परिषद के गठन के कई पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है. नव गठित रामगढ़ नगर परिषद के क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है. रामगढ़ जिला के छावनी परिषद रामगढ़ के क्षेत्र से सटे सराउडिंग क्षेत्र को नगर परिषद बनायी गयी है. इस क्षेत्र में नगर परिषद के चुनाव की घोषणा अलग से होगी. नगर परिषद में रामगढ़, मांडू, पतरातू, दुलमी प्रखंड के कई पंचायत व गांव को शामिल किया गया है. इसमें से तो कई पंचायतों का गठन 2010 में किया गया था. नगर परिषद के गठन के साथ ही इन पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कई पंचायतों में पूर्ण अथवा अपूर्ण है पंचायत भवन पंचायत स्तर पर तमाम सुविधाओं को बहाल करने के लिए कई पंचायतों में भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें कई पंचायत भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है, तो कई पंचायतों में पंचायत भवन का कार्य अधूरा है. लेकिन इस पंचायत को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है. रामगढ़ प्रखंड के मरार, मुरार्मकला, मांडू प्रखंड के सांडी, बोंगावार, दिगवार आदि पंचायत भवन या तो पूर्ण हो चुका है अथवा निर्माण के अंतिम चरण है. नप में शामिल होने से इन पंचायत भवन की आगे क्या उपयोगिता होगी तय नहीं है. हालांकि नगर परिषद में सभी शामिल पंचायतों के पंचायत भवन सहित अन्य सरकारी भवनों की सूची जिला को मुहैया करायी गयी है. हालात यह है कि वर्तमान में पंचायतों में बने अथवा अपूर्ण पंचायत भवन अब बेकार हो जायेंगे. देखना है कि सरकार इन भवनों के लिए क्या योजना बनाती है. नगर परिषद में शामिल पंचायत व गांव के नाम नगर परिषद में रामगढ़ प्रखंड के नौ पंचायतों को शामिल किया गया है. इसमें सिरका पूर्वी, सिरका पश्चिमी, अरगड्डा पूर्वी, अरगड्डा पश्चिमी, मरार, कैथा, कोठार, मुरार्मकला व छतरमांडू शामिल हैं. इसमें मुरार्मकला पंचायत के बुढ़ाखुखरा गांव को दोहाकातू पंचायत व छतरमांडू पंचायत के लोधमा गांव को कुंदरूकला पंचायत में शामिल किया गया है. मांडू प्रखंड के सांडी, बोंगावार, सेवटा, राउता, पोचरा, पैंकी, बुढ़ाखाप, दिगवार, हाथमारा, मनुआ, फुलसराय, पतरातू प्रखंड के बरकाकाना, घुटूवा, चैनगड़ा, हेहल, उरलूंग, दुलमी प्रखंड के चाहा, कुरूम के पंचायत अथवा गांव को शामिल किया गया है.
BREAKING NEWS
रामगढ़ नप में शामिल पंचायतों के भवनों का क्या होगा
रामगढ़ नप में शामिल पंचायतों के भवनों का क्या होगा नगर परिषद के गठन के कई पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है. नव गठित रामगढ़ नगर परिषद के क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है. रामगढ़ जिला के छावनी परिषद रामगढ़ के क्षेत्र से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement