पूजा पंडाल व मेला क्षेत्र में होगी विशेष व्यवस्था दुर्गापूजा को लेकर समिति ने की बैठकफोटो – 13 घाटो -4 सेंट्रल साइट दुर्गा मंडप में आयोजित बैठक में शामिल लोग घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सेंट्रल साइट दुर्गा मंडप सहित पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. सुरक्षा व्यवस्था में पूजा समिति के साथ साथ टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सुरक्षा विभाग व पुलिस के जवानों की तैनाती होगी. पंडाल सहित पूरे मेला क्षेत्र व झूला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगा कर पूरी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उक्त फैसला सोमवार की देर शाम स्थानीय सेंट्रल साइट दुर्गा मंडप परिसर में पूजा समिति द्वारा आयोजित पंचायत जन प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन सहित सुरक्षा विभाग की बैठक में लिया गया. बैठक में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने सहित दुर्गा मंडप में लगनेवाले मेला व दुर्गा मंडप क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर विचार -विमर्श किया गया. हाल ही में यहां के दुर्गा मंडप परिसर में बनाये जा रहे पांच स्टॉल में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना का निंदा की गयी. दुर्गा पूजा समिति की ओर से संयुक्त महा सचिव जेपी सिंह ने मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना करने के साथ -साथ मंडप परिसर में मेले का आयोजन किया जायेगा. सुरक्षा विभाग के वरीय प्रबंधक एस झा ने कहा कि जवानों को मेला क्षेत्र में तैनात किया जायेगा. ओपी प्रभारी राजेश मंडल ने कहा कि वे मेला के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर मंडप सहित पूरे मेले की निगरानी के लिए जवानों को मुख्य मुख्य जगहों पर तैनात करेंगे. बैठक में समिति के चेयर सह मैन टिस्को अधिकारी एसके सेठ, सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी अमिताभ मुखर्जी, भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा, मुखिया रंधीर सिंह, अनिल सिंह, पंसस मुरारी मोहन तिवारी, आरके पाल, बबन सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, शंभु राम, अनिल चंद्रवंशी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
पूजा पंडाल व मेला क्षेत्र में होगी विशेष व्यवस्था
पूजा पंडाल व मेला क्षेत्र में होगी विशेष व्यवस्था दुर्गापूजा को लेकर समिति ने की बैठकफोटो – 13 घाटो -4 सेंट्रल साइट दुर्गा मंडप में आयोजित बैठक में शामिल लोग घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सेंट्रल साइट दुर्गा मंडप सहित पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. सुरक्षा व्यवस्था में पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement