Advertisement
5500 मजदूरों के बीच बंटेगा 27 करोड़ बोनस
48500 रुपये बोनस मिलेगा प्रत्येक मजदूर को, पूजा बाजार सज-धज कर तैयार उरीमारी : कोयला मजदूरों का बोनस तय हो गया है. बुधवार को दिल्ली में पांच सेंट्रल ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों व कोल इंडिया के शीर्ष प्रबंधन के बीच घंटों की बैठक के बाद 48500 रुपये मजदूरों को मिलना तय हुआ. प्रक्षेत्र में 5500 […]
48500 रुपये बोनस मिलेगा प्रत्येक मजदूर को, पूजा बाजार सज-धज कर तैयार
उरीमारी : कोयला मजदूरों का बोनस तय हो गया है. बुधवार को दिल्ली में पांच सेंट्रल ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों व कोल इंडिया के शीर्ष प्रबंधन के बीच घंटों की बैठक के बाद 48500 रुपये मजदूरों को मिलना तय हुआ. प्रक्षेत्र में 5500 मजदूरों के बीच 26 करोड़ 67 लाख 50 हजार रुपये बोनस के रूप में बांटे जायेंगे. बोनस की सबसे अधिक राशि भुरकुंडा, उरीमारी व सयाल के सर्वाधिक संख्यावाली परियोजना के मजदूरों के बीच बंटेगा. बताया गया कि मजदूरों की हाजिरी के आधार पर बोनस की राशि का निर्धारण होता है.
बोनस को लेकर उत्साहित हैं व्यवसायी
भुरकुंडा रामगढ़ समेत सयाल क्षेत्र के व्यवसायी बोनस को लेकर काफी उत्साहित हैं. व्यवसायियों में बोनस की राशि को लेकर चर्चा थी. कहा गया कि ज्यादा बोनस की राशि मिलने से बाजार भी बूम करेगा. कपड़ा से लेकर दोपहिया वाहन व जेवर के व्यवसायी भी अब बाजार में बोनस की राशि उतरने का इंतजार कर रहे हैं.
बोनस का सफरनामा
वर्ष 2000 में 3100, 2001 में 3150,2002 में 3200, 2003 में 3300, 2004 में 3490, 2005 में 3600, 2006 में 5550, 2007 में 6000, 2008 में 8300, 2009 में 10000, 2010 में 15000, 2011 में 20000 प्लस 1000 गिफ्ट, 2012 में 26500, 2013 में 31500, 2014 में 40000 बोनस रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement