रजरप्पा : अपने अंदर की बुराइयों को मिटा कर अच्छाई को अपनायें. इसके बाद ही राज्य व देश का विकास हो सकता है. उक्त बातें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने रजरप्पा में आयोजित रावण दहन समारोह पर में कही.
उन्होंने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. समारोह को पीओ आइसी मेहता, बीडीओ विकास तिर्की, थाना प्रभारी डोमन रजक आदि ने भी संबोधित किया.
उपस्थित लोग
कार्यक्रम में रीझूनाथ चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, चितरंजन दास चौधरी, बीडी महतो, संजीव कुमार, मनोज महतो, एचके झा, राजेंद्रनाथ चौधरी, रमेश विश्वकर्मा, अनिल प्रसाद, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अख्तर आजाद, बिहारी चौधरी, कृतिवास पोद्दार, दिवाकर नायक, मुकेश सिन्हा, राजेंद्र महतो, हरीश ठाकुर, विजय ठाकुर, बाढ़ो राम, रमेश महतो, विरेंद्र प्रसाद, परेश कुमार, तपन, रामेश्वर महतो, गुनु महतो आदि उपस्थित थे.
जगमगा उठा रजरप्पा क्षेत्र
रावण दहन कार्यक्रम में जम कर आतिशबाजी हुई. इस दौरान कई पटाखे छोड़े गये.
..और पहले ही जला रावण
एक ओर जहां रावण दहन कार्यक्रम में अतिथि संबोधित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर जम कर आतिशबाजी की जा रही थी. इस बीच आतिशबाजी से रावण के पुतले में आग लग गयी. आनन–फानन में मुख्य अतिथि द्वारा रावण दहन किया गया.