चैनपुर : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के आरा चार नंबर हथिया गढ़ा के समीप साइकिल से कोयला ले कर जा रहे एक व्यक्ति को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा चार नंबर ललपनिया मार्ग को करीब छह घंटे तक सड़क जाम कर दी.
बाद में प्रशासन से वार्ता के बाद सड़क जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार, मांडू प्रखंड के मनुआ फुलसराय निवासी अमीन अंसारी (35 वर्ष) चैनपुर साइडिंग से पोड़ा कोयला लेकर साइकिल से रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में आरा चार नंबर हथियागढ़ा के पास पीछे से आ रहे डंपर (ओआर 09के/0133) ने अपनी चपेट में ले लिया.
आनन फानन में लोग अमीन अंसारी को इलाज के लिए रामगढ़ ले जाने लगे. मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ हथिया गढ़ा के पास सड़क जाम कर दी. बाद में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी बालमिकी सिंह ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम चार बजे जाम हटा लिया गया.