रामगढ़ : भाजपा रामगढ़ जिला कार्यालय में जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिला में सभी प्रखंड समितियों की बैठक की समीक्षा की गयी.
बैठक में लोकसभा चुनाव व विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी. 25 सितंबर को सभी पंचायतों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दो अक्तूबर को जिला के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कुजू में करवाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में चंद्रशेखर चौधरी, रणवीर सिंह, संतराज पासवान, खुशीलाल महतो, प्रवीण मेहता, सरविंद महतो, उमेश चंद्र पटेल, मनोज पांडेय, प्रदीप महतो, नित्यानंद महतो, सहदेव ठाकुर, नमेंद्र चंचल, आनंद बेदिया, जगेश्वर प्रजापति आदि उपस्थित थे.