14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ से छह उग्रवादी गिरफ्तार

रामगढ़ : पुलिस ने टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये उग्रवादी मांडू थाना क्षेत्र के वेस्ट बोकारो में तीन अगल-अलग कांडों में शामिल रहे हैं. एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि बड़गांव चैनपुर के अतना श्मशान घाट से सूरज प्रसाद, विक्की प्रसाद व सिरका बोकारो सीमा क्षेत्र के जंगल से […]

रामगढ़ : पुलिस ने टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये उग्रवादी मांडू थाना क्षेत्र के वेस्ट बोकारो में तीन अगल-अलग कांडों में शामिल रहे हैं.
एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि बड़गांव चैनपुर के अतना श्मशान घाट से सूरज प्रसाद, विक्की प्रसाद व सिरका बोकारो सीमा क्षेत्र के जंगल से अजरुन मुंडा, विकास कुमार ठाकुर, हरीश राणा व अमित ठाकुर को 19 मई की सुबह गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से तीन गोली व चार मोबाइल जब्त किये गये हैं. घाटो क्षेत्र में टीएसपीसी द्वारा पिछले 10 माह में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
टीएसपीसी के प्रमुख कबीर जी के इशारे पर इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है. सूरज प्रसाद व विक्की प्रसाद ने झारखंड उत्खनन परियोजना के चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को उत्खनन कार्य बंद करने व लेवी को लेकर पोस्टर चिपका कर सुरक्षाकर्मी को कांटा व चेक पोस्ट से भगाया था.
पकड़े गये छह उग्रवादियों ने चैनपुर बैंकर के पास टाटा के अधीन कार्यरत मैकमैट कंपनी के गोदाम में रखे सामान को जलाया था. सूरज व विक्की के अलावा पूर्व में पकड़े गये दारा सिंह, रंजीत साव, राजेश गंझू, नरेश कुमार, रोहित कुमार सिंह व निकेश कुमार ने 17 मार्च को सुरक्षाकर्मियों को बोलेरो से निकाल कर उसमें आग लगा दी थी.
गार्ड का काम करता था सूरज प्रसाद : सूरज प्रसाद निजी सुरक्षा कंपनी एसआइएस में गार्ड का काम करता था. उसके द्वारा टीएसपीसी को गुप्त सूचना मुहैया करायी जाती थी. इसके कारण वेस्ट बोकारो क्षेत्र में कई कांड को अंजाम दिया गया है. सूरज पिछले छह माह से सक्रिय रहा है.
टीम का किया गया था गठन : पुलिस ने घाटो क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के उदभेदन के लिए टीम का गठन किया था. इसमें ओपी प्रभारी राजेश मंडल, रामविनोद सिंह व सशस्त्र बलों के साथ उदभेदन में लगे हुए थे. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें