गिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा कोलियरी में लोकल सेल पिछले एक पखवारा से बंद है. इससे लोकल से जुडे़ हजारों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने प्रबंधन से अविलंब लोकल सेल चालू कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा लोकल सेल पिछले 15 दिनों से बंद है.
लोकल सेल में 248 दंगल के हजारों मजदूर जुडे़ हुए हंै. सेल बंद होने से रोजी-रोटी सहित कई परेशानी उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि इन दिनों परियोजना में कोयले का उत्पादन नहीं हो पा रहा है. इस वजह से यह स्थिति बनी हुई है. कोयला उत्पादन शुरू होने में अभी कुछ और दिन लग सकता है. रैलीगढ़ा के मजदूरों ने प्रबंधन से कोयला उत्पादन अविलंब शुरू कराने व लोकल सेल चालू कराने की मांग की है.