10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के दो स्कूलों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

रामगढ़ : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रखंड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण कर स्कूल चलें चलायें अभियान की समीक्षा की. उपायुक्त श्री सिन्हा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोलपाथर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककनी का निरीक्षण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककनी के निरीक्षण में मध्याह्न् भोजन योजना के तहत दाल भात बनाते […]

रामगढ़ : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रखंड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण कर स्कूल चलें चलायें अभियान की समीक्षा की. उपायुक्त श्री सिन्हा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोलपाथर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककनी का निरीक्षण किया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककनी के निरीक्षण में मध्याह्न् भोजन योजना के तहत दाल भात बनाते हुए पाया और कुल नामांकित 115 छात्रों में से 90 छात्रों की उपस्थिति पाई. उन्होंने वर्ग 5 के छात्रों को हिंदी पढ़ने के लिए कहा, लेकिन छात्र द्वारा नहीं पढ़ पाने की स्थिति देख उपायुक्त भड़क गये और सचिव तेरेसा मरांडी को कड़ी फटकार लगायी.
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझे और छात्रों को गुणात्मक शिक्षा दें. इन विद्यालयों में नामांकन अभियान के तहत 20 नये नामांकन होने पर असंतोष जताते हुए डोर टू डोर अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोलपाथर स्कूल में निरीक्षण में एमडीएम चालू पाया. उन्होंने किचन शेड में जाकर उप संयोजिका को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
उन्होंने विद्यालय से शिक्षकों को अनुपस्थिति पाये जाने पर नाराजगी जतायी तथा कारणों की पड़ताल की. उपायुक्त ने कक्षा 8 के छात्रों से खरीफ व रबी फसल के पांच पांच उदाहरण पूछे, जिसका छात्रों ने सही जबाव दिया. उन्होंने कहा कि सरकार जिस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में राशि खर्च कर रही है, उसका पूरा लाभ छात्रों को मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें