रामगढ़ : पिछले सप्ताह भर से गायब नवीं कक्षा की एक छात्र को बरामद कर लिया है. छात्र को जिस युवक के साथ शादी करने की नीयत से अपहृत किया गया है, उस युवक को भी बरामद कर लिया गया है.
हालांकि इस मामले में ग्रामीणों द्वारा उक्त छात्र को अपने ससुराल में छिपाकर रखने वाले उक्त लड़के के पिता उपर बोराचापड़ के मुनीलाल मड़ैया को ग्रामीणों ने मंगलवार से ही बंधक बनाये रखा हुआ है. मामले का खुलासा गुरुवार को तब हुआ, जब मुनीलाल की पत्नी थाना पहुंची और पति को मुक्त कराने की गुहार लगायी.
उसने पुलिस को बताया कि बड़ापाटोजोरिया एवं कड़बिंधा के ग्रामीणों ने उसके पति को कड़बिंधा में बंधक बनाकर रखा हुआ है.
हरिपुर में थी छात्र, युवक भी बरामद
लोगों के पूछने पर मुनीलाल कस्तूरबा विद्यालय रामगढ़ की नवीं की उक्त छात्र के अपने घर में होने से इंकार करता रहा. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने धोबा में उसके होने तथा उसे पहुंचा देने की बात कहा था. दो दिन बाद भी उसने उसे नहीं पहुंचाया, तो लड़की की मां व नानी मुनीलाल के घर पहुंची.
लेकिन वहां से दोनों को फटकार कर भगा दिया गया. मंगलवार को कड़बिंधा हटिया में मुनीलाल को देखते ही ग्रामीणों ने उसे घेर लिया तथा ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर मुनीलाल व उसकी पत्नी ने उक्त छात्र एवं अपने बेटे के दुमका के हरिपुर स्थित अपने ससुराल में होने की जानकारी दी.
उसने यह भी बताया कि उसका बेटा दिलीप मड़ैया उक्त लड़की से शादी करना चाहता है. पुलिस ने शांति देवी की निशानदेही पर उन दोनों को हरिपुर से बरामद कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास चल रहा था.