भुरकुंडा : रक्षा बंधन भाई–बहन के बीच पवित्र रिश्ते का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई हर मोड़ पर अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं.
भुरकुंडा कोयलांचल में राखी के इस त्योहार का उमंग खूब देखा जा रहा है. मंगलवार की देर शाम बाजार में गिफ्ट, मिठाई, वस्त्र, मोबाइल आदि की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जमी रही. बहनों ने राखी की दुकानों से भाई के लिए राखी की खरीदारी की.
हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार की रात 8.30 बजे से रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. यह मुहूर्त बुधवार की सुबह 7.30 बजे तक रहेगा. कई लोगों से पूछने पर कहा कि वह बुधवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनायेंगे. भाइयों ने बताया कि वह इस बार पुरानी परंपरा से हट कर अपनी बहन को कोई न कोई गिफ्ट देना चाहते हैं. पहले पैसे दिया करते थे.
बाजार में रंग–बिरंगी राखियां हर कीमत में उपलब्ध करायी गयी है. 10 से लेकर सौ रुपये तक की रेंज में दुकान में उपलब्ध है. मिठाई की दुकानों पर गोंद, बेसन व मोतीचूर के लड्डू ज्यादा बिके.
दुकानदार ने बताया कि लड्डू की मांग सबसे ज्यादा हो रही है. मोबाइल दुकान के संचालक ने बताया कि पहली बार रक्षा बंधन के मौके पर मोबाइल फोन की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. गिफ्ट दुकानों पर भी काफी भीड़ जुटी थी.