Advertisement
हंगामे के कारण बैठक बेनतीजा समाप्त
सारूबेड़ा के ग्रामीणों के आंदोलन के मद्देनजर बुलायी गयी थी बैठक कुजू : प्रदूषण की समस्या को लेकर आरा सारूबेड़ा के ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के मद्देनजर जिला प्रशासन की पहल पर सीसीएल के नयामोड़ स्थित पारिजात कॉलोनी में बुलायी गयी बैठक हो-हंगामे के बाद बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गयी. बैठक […]
सारूबेड़ा के ग्रामीणों के आंदोलन के मद्देनजर बुलायी गयी थी बैठक
कुजू : प्रदूषण की समस्या को लेकर आरा सारूबेड़ा के ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के मद्देनजर जिला प्रशासन की पहल पर सीसीएल के नयामोड़ स्थित पारिजात कॉलोनी में बुलायी गयी बैठक हो-हंगामे के बाद बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गयी.
बैठक में सीसीएल प्रबंधन, टिस्को प्रबंधन, गाड़ी मालिक, आंदोलनकारी ग्रामीण प्रतिनिधि तथा ट्रांसपोर्टर शामिल हुए थे. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या को लेकर वार्ता हेतु 10 सूत्री मुद्दा तैयार किया गया था. सभी मुद्दों पर बारी-बारी से विचार-विमर्श चल रहा था. इसी बीच वाहन मालिक व ग्रामीण प्रतिनिधि के बीच किसी बात को लेकर तू तू- में में होने लगी.
काफी देर तक हल्ला होने पर अनुमंडल पदाधिकारी केके राजहंस बैठक छोड़ कर निकल गये. जाने के दौरान उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए अगली बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की जायेगी. उन्होंनेएक सप्ताह के अंदर संबंधित लोगों को इसकी पहल करने की बात कही. बैठक में टिस्को प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, अतुल कुमार त्रिपाठी, सीसीएल कुजू क्षेत्र के ऑपरेशन महाप्रबंधक एचएस लागूरी, एसओपी विजय कुमार, पीओ पीएम प्रधान, एके सिंह, बीबी प्रधान, रेवेन्यू अधिकारी पी कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामडे, ट्रांसपोर्टर ग्लोब रोडवेज मेसर्स देवराज सिंह, चेनानी ट्रांसपोर्ट, जेबीटीसी, जेएमटीसी, राजीव ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधि, वाहन मालिक मोहन महतो, अरुण प्रसाद, मधु साव, पच्चू राणा, विजय हेंब्रम, ग्रामीणों की ओर से दाहो महतो, जगदीश महतो, संतोष महतो, रोहन महतो, अजय सिंह, निरंजन सिंह, बलराम महतो, अरविंद कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement