20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में छापा, युवक-युवती पकड़ाये

रामगढ़/कुजू : प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को रांची रोड स्थित होटल गणपति पैलेस में छापामारी की गयी. नेतृत्व एसडीओ केके राजहंस कर रहे थे. इस क्रम में होटल के अलग-अलग कमरे से तीन युवक व तीन युवतियों को पकड़ा गया. वहीं होटल के पार्किग से तीन बाइक होंडा साइन (जेएच 02एडी/4264), अपाची (जेएच 02जेड/6874) […]

रामगढ़/कुजू : प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को रांची रोड स्थित होटल गणपति पैलेस में छापामारी की गयी. नेतृत्व एसडीओ केके राजहंस कर रहे थे. इस क्रम में होटल के अलग-अलग कमरे से तीन युवक व तीन युवतियों को पकड़ा गया.
वहीं होटल के पार्किग से तीन बाइक होंडा साइन (जेएच 02एडी/4264), अपाची (जेएच 02जेड/6874) व पल्सर (जेएच 09एन/8409) पुलिस द्वारा जब्त किया गया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. गिरफ्तार युवक-युवतियों को पुलिस कुजू ओपी ले आयी. जहां अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार व ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद पूछताछ कर रहे हैं.
जांच टीम में वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दिलीप कुमार मंडल, वाणिज्य कर पदाधिकारी जीएस कपरदार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अभयकांत कुमार व अमरजीत कुमार, सीओ रामगढ़ कुंवर सिंह पाहन, सीओ गोला कामिनी कौशल लकड़ा शामिल थे.
बाद में कुजू ओपी को सूचना देने पर ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद सदल-बल होटल पहुंचे. एसडीपीओ अशोक कुमार भी होटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बाद में अधिकारियों ने होटल का कमरा नंबर 102, 107 व 108 को सील कर दिया गया. छापामारी में तीन युवक-युवतियों के पकड़े जाने की सूचना पर होटल के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गये. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें