27बीएचयू-9-उदघाटन करते अतिथि.चिल्ड्रेन्स एकाडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजनभुरकुंडा. रिवर साइड संत मेरी चिल्ड्रेन्स एकाडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन समाजसेवी करण मंडल ने मशाल प्रज्वलित कर किया. मौके पर बच्चों के बीच सौ मी दौड़, बोरा दौड़, गोला फेंक, मुरगा लड़ाई, पूंछ तोड़, तीन पैर की दौड़, घड़ा दौड़, बैलून फोड़, बाल्टी बॉल, मेढ़क दौड़, रिंग पास, आलू दौड़, रस्सी कूद, नाश्ता दौड़, बूढ़ा दौड़, टॉफी दौड़, बिस्कुट रेस आदि प्रतिस्पर्द्धा करायी गयी. इसमें राजू, सागर, संदीप, उमे, स्वाति, ब्यूटी, सज्जाद, सागर, हुसैन, भूमिका, अंजली, शबा नाज, पूरन, रोशनी, डॉली, नियति, श्रीसुमित, आयुष, आदित्य, पिंसिका, सैनुर, अमन, अंकित, राजमी, सना, रश्मि, शबनम, रिंकू, अबुलेस, अमान, सबुल, रूपाली, दानिश, संदीप, प्रियांशु, अंजली, अंश, इमाम रजा आदि विजयी रहे. विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. बेस्ट अटेंडेंस के लिए हुसैन व रश्मि को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री करण ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में मानसिक, शारीरिक सहित व्यक्तित्व का विकास होता है. प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करने हुए अभिभावकों से अपने बच्चे को नियमित स्कूल भेजने की अपील की. मौके पर मुखिया रेखा देवी, चंद्रावती देवी, कमला देवी, जानकी ठाकुर, गोपाल प्रसाद, ओम प्रकाश प्रसाद, दयाशंकर पाठक, रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में रीना शर्मा, एकता रानी, लीलावती देवी, सीमा कुमारी, सुरेंद्र कुमार, बलविंदर कौर, रानी कुमारी का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
…. व्यक्तित्व विकास में सहायक है खेल : करण मंडल
27बीएचयू-9-उदघाटन करते अतिथि.चिल्ड्रेन्स एकाडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजनभुरकुंडा. रिवर साइड संत मेरी चिल्ड्रेन्स एकाडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन समाजसेवी करण मंडल ने मशाल प्रज्वलित कर किया. मौके पर बच्चों के बीच सौ मी दौड़, बोरा दौड़, गोला फेंक, मुरगा लड़ाई, पूंछ तोड़, तीन पैर की दौड़, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement