रामगढ़.चेटर निवासी बालकराम महतो (84 वर्षीय) मतदान के लिए काफी उत्साहित थे. उनके हौसले कम नहीं थे. बालकराम लाठी के सहारे चेटर के उमवि बूथ संख्या 67 में मतदान के लिए पहुंचे.
उनका घर बूथ से डेढ़ दो किमी दूर है. वे लाठी के सहारे धीरे-धीरे बूथ तक पहुंचे और मतदान कर वापस लौट गये. श्री महतो ने बताया कि वे मतदान को पर्व की तरह मनाते हैं. मतदान करना नहीं भुलते हैं.