रामगढ़ : झारखंड अनुबंधित कर्मचारी संघ के बैनर तले राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ने सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की.
सुबह से ही जिला के सभी प्रखंडों में विभिन्न पदों पर कार्यरत एनआरएचएम व आरसीएच कर्मी मांगों के समर्थन में हड़ताल में शामिल होने के लिए जिला सिविल सजर्न कार्यालय के समीप पहुंचने लगे और हड़ताल पर चले गये.
एनआरएचएम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवा सहित डाटा अपडेट का कार्य प्रभावित हो गया है. मांगों को लेकर प्रदेश इकाई ने प्रधान सचिव को मांग पत्र पूर्व में दिया था. इसमें दो जुलाई तक इस पर ठोस निर्णय लेने का अनुरोध किया गया था. ठोस निर्णय नहीं निकलने पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हड़ताल शुरू कर दी गयी.
क्या हैं मांगें : एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों के हित में विभाग द्वारा 10 दिसंबर 2012 को की गयी अनुशंसा को अविलंब लागू कराने, कमेटी के निर्णय को निरस्त कर पूर्व की भांति करने, आरसीएच पारा मेडिकल अनुबंध कर्मियों को अविलंब स्थायी करने, साहिया को मानदेय देने की मांगें शामिल हैं.
हड़ताल में शामिल कर्मी : हड़ताल में प्रदीप कुमार सिन्हा, मो जाहिद, तारापद कोयरी, खेमलाल महतो, सुवनेश कुमार, अजय कुमार, जया कुमारी, गीता रानी, लक्ष्मण महतो, सबिता कुमारी, रश्मि सोनी मुंडा, कुमारी सुप्रिया, संजीत कुमार, साजिद, सुधारानी , रेखा कुमारी, अजय, विजय कुमार, जे शर्मा, सुबोध, सुनीता कुमारी, रेणु कुमारी महतो, आशा कुमारी, सबिता कुमारी, नीलम कुमारी, प्रमिला कुमारी, सुषमा कुमारी, पूजा कुमारी, संतोषी कुमारी, बेबी कुमारी आदि शामिल थे.