रामगढ़ : सिरका बुध बाजार निवासी सात वर्ष के एक लड़के के परिजनों ने लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित बालक के साथ उसके परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति ने सुनसान क्षेत्र में ले जाकर बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया है.
घटना शुक्रवार रात की है. घटना के बाद बालक ने घर आकर सभी को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बालक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है. आरोपी फरार बताया जाता है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.