रामगढ़ : रामगढ़ फुटबॉल मैदान में दो फरवरी से भारतीय शिल्प व्यापार मेला का आयोजन किया जायेगा. शिल्प व्यापार मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि छावनी अधिशासी अधिकारी सपन कुमार व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह करेंगे. उक्त जानकारी मेला के आयोजक उरांव महिला विकास समिति की सचिव फुलमनी टोप्पो ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता में दी.
Advertisement
90 शिल्पकारों की 75 हजार कलाकृति दिखेगी
रामगढ़ : रामगढ़ फुटबॉल मैदान में दो फरवरी से भारतीय शिल्प व्यापार मेला का आयोजन किया जायेगा. शिल्प व्यापार मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि छावनी अधिशासी अधिकारी सपन कुमार व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह करेंगे. उक्त जानकारी मेला के आयोजक उरांव महिला विकास समिति की सचिव फुलमनी टोप्पो ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता में दी. विशिष्ट […]
विशिष्ट अतिथि वार्ड सदस्य बेबी प्रसाद, रेणु सिंह, संजीत कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, प्रभु करमाली, राजेंद्र नायक, चंदन मुंडा, पुरनी देवी, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद प्रदीप सिंह, रमेश होंगे. आयोजक समिति की सचिव ने बताया कि मेले में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विभाग के लगभग 90 कुशल शिल्पकारों की 75 हजार कलाकृति के प्रदर्शन व विक्रय की तैयारी है.
इसमें भदोही का कालीन, नागालैंड का ड्राई फ्लावर, कोलकाता का जुट बैग, राजस्थान का चुरन, आंध्रप्रदेश का कुरेसिया वर्क, गुजरात का बांधनी सूट, कच्छ की चादर, हरियाणा के पर्दे, प्रतापगढ़ का आंवला, मुंबई के बच्चों के खिलौने, खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र व न्यू पोषक, बिना पानी से चलनेवाला कूकर, राजकोट के किचन के सामान सहित खान-पान के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी. सांस्कृतिक आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने बताया कि शिल्प कला मंच प्रतिदिन शाम छह से आठ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
मेला को सफल बनाने में अनु मेहता, प्रिया कुमारी, निशा मुंडा, मीना टोप्पो, प्रियंका किस्पोटा, दीपिका किस्पोट्टा, कपिल कुमार राय, अमरेंद्र कुमार राय, गिरधारी यादव, विजय यादव, रमन कुमार दुबे, गौरीशंकर मंडल, संजय श्रीवास्तव, रूपेश कुमार नैयर, गौतम, आशीष भकोड़िया, पूनम बेन, अजय मुंडा, इजहार अहमद, सूर्यकांत विश्वास लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement