23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू की फसलों में लगा झुलसा रोग, काले हो गये

कड़ाके की ठंड व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त चितरपुर/गोला/दुलमी : रजरप्पा क्षेत्र में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने और बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया. ठंड के कारण लोग दिन भर अपने घरों में ही दुबके रहे. […]

कड़ाके की ठंड व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चितरपुर/गोला/दुलमी : रजरप्पा क्षेत्र में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने और बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया. ठंड के कारण लोग दिन भर अपने घरों में ही दुबके रहे. कड़ाके की ठंड व बारिश से गोला, चितरपुर व दुलमी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
इनके खेतों में लगी आलू, गोभी, टमाटर, बैंगन, नेनुआ की फसलों में झुलसा रोग लगने से इन्हें लाखों रुपये की क्षति हुई है. बारिश के कारण खेतों में आलू काला हो गया है. इससे किसानों में मायूसी छायी हुई है. आलू का रंग काला हो जाने से क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं.
इस संबंध में बारलोंग निवासी अजय पटेल ने बताया कि अपने खेत में लगे आलू की खुदाई कर जब देखा, तो सारे आलू काले रंग के निकल रहे हैं. आलू की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. उन्होंने मौसम से हुई क्षति के लिए किसानों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें