केदला : मांडू विधानसभा क्षेत्र के विथापितों को हक व अधिकार को लेकर भटक रहे हैं. उनकी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है. मांडू की जनता आज ठगा महसूस कर रही है.
उक्त बातें लोजपा के मांडू विधानसभा प्रत्याशी मो एनुल ने बुधवार को स्थानीय पुराना कांटा स्थित अंकित होटल में संवाददाता सम्मेलन में कही. पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत राम ने कहा कि चुनावी प्रचार में पार्टी के कई नेता शामिल होंगे. मौके पर सैयद अफरूदीन अहमद, केवल पासवान, रितेश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश, मो अबरार, मो शहजाद, संजय पासवान शामिल थे.