रामगढ़. रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जन समस्याओं व राजनैतिक मामलों से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये. जन समस्या प्रस्ताव के तहत 14 प्रस्ताव तथा राजनैतिक प्रस्ताव में पांच प्रस्ताव को पारित किया गया. जन समस्या प्रस्ताव में विस्थापन व पुनर्वास नीति लागू करने, स्थानीय नीति तय करने तथा झारखंडवासियों के असमंजस की स्थिति दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी से अपना पक्ष स्पष्ट करने, रामगढ़ जिला के प्रस्तावित भुरकुंडा, चैनगड्डा तथा करमा को अविलंब प्रखंड बनाने, डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में जोड़ने, राजधानी एक्सप्रेस व गरीब रथ ट्रेन का बरकाकाना में व्यावसायिक ठहराव देने, रामगढ़ जिला मुख्यालय में विद्युत शवदाह गृह व ब्लड बैंक इकाई की स्थापना करने, छावनी परिषद के वार्ड नंबर आठ व सात के प्रतिबंधित क्षेत्र को प्रतिबंध मुक्त करने, छावनी परिषद क्षेत्र में मकानों की ऊंचाई 50 फुट करने, वार्ड नंबर एक व सात मे पाइप लाइन से जलापूर्ति की व्यवस्था करने, रामगढ़ शहर में भूमिगत सिवरेज की व्यवस्था करने, ठोस व तरल कचरा प्रबंध की व्यवस्था करने तथा शोधन के बाद ही जल को दामोदर नद में गिराने, वार्ड नंबर सात के वैसे क्षेत्र जो पतरातू प्रखंड में पड़ते को रामगढ़ प्रखंड में लाने, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक विकास योजनाओं को छावनी परिषद क्षेत्र में लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया. राजनैतिक प्रस्ताव के तहत वैसे लोग जो कांग्रेस पार्टी छोड़ कर दूसरे दल में गये लोगों को कांग्रेस से जुड़े संगठन इंटक-आरसीएमएस से बरखास्त करने, कांग्रेस छोड़ कर दूसरे दल में गये लोगों को कभी पार्टी शामिल नहीं करने, दूसरे दल से आने वाले लोगों को पांच वर्ष तक संगठन में दायित्व नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया गया.
BREAKING NEWS
कार्यकर्ता सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित
रामगढ़. रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जन समस्याओं व राजनैतिक मामलों से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये. जन समस्या प्रस्ताव के तहत 14 प्रस्ताव तथा राजनैतिक प्रस्ताव में पांच प्रस्ताव को पारित किया गया. जन समस्या प्रस्ताव में विस्थापन व पुनर्वास नीति लागू करने, स्थानीय नीति तय करने तथा झारखंडवासियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement