भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के नलकारी नदी में गुरुवार को डूबने से बच्चा े की मौत हो गयी. सौंदा डी खटाल निवासी संटू दुबे का पुत्र सुजीत कुमार (आठ) अपने दोस्त के साथ दोपहर को नहाने के लिए स्थानीय नलकारी नदी गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी.
शव को स्थानीय लोगों ने निकाला. सुजीत राजकीय मध्य विद्यालय बर्ड सौंदा में तीसरी कक्षा का छात्र था. परिजनों ने बताया कि दोपहर तीन बजे उसके साथी ने घर आकर बताया कि सुजीत पानी में डूब रहा है. जब तक लोग वहां पहुंचे, काफी देर हो चुकी थी. भुरकुंडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.