17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खान सुरक्षा महानिदेशालय की टीम ने रजरप्पा का किया दाैरा

रजरप्पा : खान सुरक्षा महानिदेशालय, रांची जोन की टीम बुधवार को रजरप्पा प्रोजेक्ट पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने आउटसोर्सिंग एवं सीसीएल के खदान संख्या तीन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने खदान के चारों ओर मुआयना किया. दामोदर नद का भी जायजा लिया. प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के लिए किये गये उपायों का भी जांच कर कई […]

रजरप्पा : खान सुरक्षा महानिदेशालय, रांची जोन की टीम बुधवार को रजरप्पा प्रोजेक्ट पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने आउटसोर्सिंग एवं सीसीएल के खदान संख्या तीन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने खदान के चारों ओर मुआयना किया. दामोदर नद का भी जायजा लिया. प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के लिए किये गये उपायों का भी जांच कर कई दिशा – निर्देश दिये. टीम में खान सुरक्षा निदेशक के अलावा खान सुरक्षा उप निदेशक अरुण कुमार व रांची जीएम सुरक्षा शामिल थे.

रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार, पीओ ओपी चौबे, मैनेजर संजीव कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी बीके साहू, प्रोजेक्ट इंजीनियर उत्खनन शंभु रजक के अलावा यूनियन नेता रमेश विश्वकर्मा, अरुण कुमार चौधरी शामिल थे. पीओ श्री चौबे ने बताया कि पानी घुसने के कारण डीजीएमएस द्वारा खदान चलाने का निर्देश दिया गया था. इसके कारण रजरप्पा के प्रबंधन ने खदान में पानी नहीं घुसे, इसकी पुख्ता तैयारी कर डीजीएमएस से निरीक्षण करने का आग्रह किया था.

इस आलोक में बुधवार को डीजीएमएस ने यहां निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि डीजीएमएस ने कई कागजात भी मांगे हैं. इससे एक दिन पूर्व रजरप्पा के क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी निरीक्षण किया था. इसमें सदस्यों ने यहां की सुरक्षा को बेहतर बताया था. मौके पर राजेंद्रनाथ चौधरी, अख्तर आजाद, आरपी सिंह, मो शाहीद, शफीक अहमद मौजूद थे.

26 जुलाई को घुसा था पानी : गौरतलब हो कि भारी बारिश होने से 26 जुलाई 2017 को आउटसोर्सिंग खदान में पानी घुस गया था. हालांकि मशीनों व मजदूरों को कोई क्षति नहीं हुई थी. सभी को समय पर निकाल लिया गया था. इसके समीप सेक्शन तीन खदान में भी पानी घुसने की आशंका को लेकर मशीनों को बाहर निकाल लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें