20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास में महिलाएं निभा रही हैं मुख्य भूमिका

मांडू : राज्य में हेमंत सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के सम्मान के लिए पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी. यह आज प्रदेश के गांवों में देखने को मिल रहा है. महिलाएं आज गांव के विकास में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. उक्त बातें मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई […]

मांडू : राज्य में हेमंत सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के सम्मान के लिए पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी. यह आज प्रदेश के गांवों में देखने को मिल रहा है. महिलाएं आज गांव के विकास में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. उक्त बातें मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने ग्राम गरगाली में ग्राम स्वराज अभियान के अंर्तगत आयोजित गैस वितरण समारोह में कहीं. विधायक श्री पटेल ने गैस वितरक राकेश कुमार से ग्रामीण क्षेत्रों में घर -घर जाकर गैस संचालन का प्रशिक्षण महिलाओं को देने की बात कही. इससे पूर्व, विधायक श्री पटेल ने 49 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया.

मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बिनोद कुमार सिन्हा, एमओ दिनेश सिंह, कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि, बैंक प्रबंधक शैलेश सिन्हा, दीपक कुमार दुबे, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति, राजकुमार महतो, मुखिया फूलमति देवी, संतोष कुमार, जयराम गंझू, बंधन महतो, श्वेता शर्मा, चांदनी प्रवीण उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने की. संचालन शिक्षक संजय कुमार राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें