Advertisement
दुकानदार भारत क्यूआर कोड से लेन-देन करें
बच्चियों के लिए सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करायी जायेगी रामगढ़ : जिले भर के व्यवसायी भारत क्यूआर कोड से अपने-अपने व्यवसाय को जोड़ें तथा इसी के माध्यम से लेन-देन करना सुनिश्चित करें. उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कही. उपायुक्त ने सभी व्यपारियों से आग्रह किया कि इस एप के माध्यम से […]
बच्चियों के लिए सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करायी जायेगी
रामगढ़ : जिले भर के व्यवसायी भारत क्यूआर कोड से अपने-अपने व्यवसाय को जोड़ें तथा इसी के माध्यम से लेन-देन करना सुनिश्चित करें. उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कही.
उपायुक्त ने सभी व्यपारियों से आग्रह किया कि इस एप के माध्यम से ही लेन-देन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लेन-देन करनेवाले दोनों पार्टियों को पैसा भेजने व प्राप्त करने के लिए सामान्य एप की आवश्यकता होती है. भारत क्यूआर कोड में इन सभी समस्याओं का हल कर दिया गया है. अब ग्राहकों को हर समय जरूरी विवरण दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं है. अपने डेविड या क्रेडिट कार्ड को पॉश मशीन में स्क्रेप करने की भी जरूरत नहीं है.
उपायुक्त ने बताया कि इस एप में लेन-देन करने का कोई लिमिटेशन निर्धारित नहीं किया गया है. इस एप से व्यवसायियों को जोड़ने को लेकर पूर्व में रामगढ़ चेंबर आॅफ कामर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी थी. इसके बाद कुछ व्यवसायियों ने भारत क्यूआर कोड में निबंधन कराया है. उपायुक्त ने कहा कि किसी तरह का इस एप के संबंध में परेशानी या जानकारी प्राप्त करनी हो तो जिला मर्चेंट मैनेजर व जिला अग्रणी बैंक मैनेजर से मिल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जिले में कुछ महीनों में डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लेन-देन काफी बढ़ा है : उपायुक्त ने बताया कि जिले में भारत क्यूआर कोड के अलावा अन्य आॅनलाइन लेन-देन के तरीकों से जिले में डिजीटल पेमेंट में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिले भर के आंकड़ों को देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि जिले के लोगों में आॅनलाइन लेन-देन करने में काफी सक्रियतादिखायी है.
स्कूलों व सब्जी मंडी में उपलब्ध कराये जायेंगे सेनेटरी नैपकिन
उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले भर के बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली है. जल्द ही जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, गोला प्रखंड के आदिवासी आवासीय विद्यालय के अलावा बस पड़ाव व सब्जी मंडी में भी नैपकिन उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल किये गये सिनेटरी नैपकिनों को डिस्पोजल कराने के लिए सिनेटर भी लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement