Advertisement
झारखंड : छोटका ने बताया, विनीता की हत्या से पहले ही खोद दी थी उसकी कब्र
विनीता हत्याकांड में चौथा आरोपी तालाटांड़ से गिरफ्तार रांची/भुरकुंडा : रांची की विनीता लकड़ा के साथ गैंगरेप व मर्डर मामले में भुरकुंडा पुलिस ने फरार छोटका महली को बुधवार की शाम तालाटांड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार कर लिया है. भुरकुंडा थाना क्षेत्रके एके कोलियरी दत्तो बिलसपुरिया धौड़ा में रहने वाले छोटका ने पुलिस […]
विनीता हत्याकांड में चौथा आरोपी तालाटांड़ से गिरफ्तार
रांची/भुरकुंडा : रांची की विनीता लकड़ा के साथ गैंगरेप व मर्डर मामले में भुरकुंडा पुलिस ने फरार छोटका महली को बुधवार की शाम तालाटांड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार कर लिया है. भुरकुंडा थाना क्षेत्रके एके कोलियरी दत्तो बिलसपुरिया धौड़ा में रहने वाले छोटका ने पुलिस को बताया कि विनीता की कब्र को उसने ही खोदा था.
हैरत की बात यह है कि विनीता की गला दबा कर हत्या करने से पहले ही छोटका ने उसका कब्र तैयार कर दिया था. विनीता की हत्या भुरकुंडा में किये जाने व उसका शव यहीं से मिलने के बाद हत्या का केस भुरकुंडा थाना में दर्ज हुआ. इसके बाद हरकत में आयी भुरकुंडा पुलिस ने चौबीस घंटे में हत्याकांड के चौथे आरोपी छोटका महली को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले के अन्य दो आरोपी बिरसा उरांव व इसकी कथित पत्नी किरण लोहरा को रांची पुलिस पहले ही अविनाश सिंह मर्डर केस में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. विनीता मर्डर केस में भी बिरसा व किरण का नाम है. संभावना है कि भुरकुंडा पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. गुरुवार को भुरकुंडा पुलिस ने छोटका महली व रांची पुलिस द्वारा सुपुर्द किये गये आरोपी चुन्नू महली को रामगढ़ जेल भेज दिया.
विनीता कर रही थी ब्लैकमेल : बिरसा उरांव शुरू से अपराधी रहा है. उसका किरण से अवैध संबंध था. कथित रूप से उसे वह अपनी पत्नी बताता था. किरण, अविनाश के घर में काम करती थी.
इस दौरान दोनों नजदीक आ गये. यह बात बिरसा को खटकने लगी. इसी बीच बिरसा ने दिल्ली में काम करने वाली विनीता को भी प्रेम जाल में फांस कर रांची बुला लिया था. इसके बाद विनीता व किरण के बीच बिरसा को लेकर कहासुनी बढ़ने लगी.
इस बात को भांपने के बाद बिरसा ने दोनों के बीच दोस्ती करा दी. इस बीच धीरे-धीरे अविनाश भी किरण के जरिये विनीता से अटैच हो गया. बिरसा को यह बात नागवार गुजरी. यहीं से डबल मर्डर की नींव पड़ी. पहले बिरसा व किरण ने विनीता को विश्वास में लेकर अविनाश को रास्ते से हटाया. इसके लिए दो बाइक से बिरसा, किरण, अविनाश व विनीता पतरातू डैम आये.
यहां से रांची लौटने के क्रम में बिरसा ने कांके डैम में अविनाश को धक्का देकर डुबा दिया. अविनाश सिंह की हत्या का राज छिपाने के लिए विनीता अब बिरसा उरांव व किरण लोहरा को ब्लैकमेल करने लगी. वह 50 हजार रुपये मांग रही थी.
तब बिरसा, किरण ने चुन्नू व छोटका के साथ मिलकर विनीता को मारने का प्लान बनाया. बिरसा ने विनीता को यह कह कर यहां लाया कि किरण को रास्ते से हटा कर हम दोनों एक हो जायेंगे. यही कारण है कि घटना के दिन आधी रात को विनीता सौंदा दोमुहान के जंगल में भी आने से नहीं झिझकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement