छात्रों ने कहा, सर बड़ी मुश्किल से स्कूल से भाग कर आये हैं हेल्प कीजिए. कई छात्रों को विद्यालय में ही रोक लिया गया है, ताकि प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच सकें.
छात्रों ने बीडीओ शीलवंत कुमार भट्ट को बताया, एक माह से खाने के लिए अंडा नहीं मिला है. विद्यालय में खेल सामग्री भी नहीं दी जाती है. ड्रेस व एडमिशन में पैसे लिये जाते हैं. एडमिशन के समय तीन-तीन सौ रुपये लिये गये थे. छुट्टी के लिए आवेदन देने के बावजूद जबरन अनुपस्थिति का जुर्माना लिया जाता है. जुर्माना नहीं देने पर शिक्षक मारते हैं. बच्चों ने बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा.