बैठक में मोर्चा के लोगों ने कहा कि प्रशासन व प्रबंधन की वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीण अब क्रमवार आंदोलन करेंगे. प्रबंधन के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. लोगों ने कहा कि बार-बार प्रबंधन व प्रशासन द्वारा झूठा आश्वासन ग्रामीणों को दिया जा रहा है.
हमलोगों को 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिया जाये. कंपनी द्वारा पतरातू प्रखंड के कटिया बस्ती में भी कार्य शुरू किया जा रहा है. बैठक में निर्णय हुआ कि कंपनी के खिलाफ आंदोलन को लेकर 10 नवंबर को मोर्चा की बैठक मां पंचबहिनी मंदिर परिसर में होगी. इसमें कमेटी का विस्तार करते हुए आंदोलन की तिथि घोषित की जायेगी. बैठक में विजय साहू, भुवनेश्वर महतो, राजाराम प्रसाद, कौलेश्वर महतो, अब्दुल कयुम अंसारी, विजय मुंडा, वीरमोहन मुंडा, माधो प्रसाद, विनोद प्रजापति, सरोज कुमार, रंजीत यादव, हेमंत कुमार, मिंटू प्रजापति, राणाप्रताप सिंह, जयलाल सिंह, तिलकचंद्र प्रसाद, कपिल मुंडा, नेपाल प्रजापति, मंटू अग्रवाल, किशोर पाहन, रमीज इकबाल, सुरेंद्र ठाकुर, सूरज प्रजापति, रंजीत यादव, ननकू, डोमन महतो, नसीम अंसारी, तारकेश्वर प्रजापति, बारीक अंसारी, हरि साव, छोटू करमाली, भरत साव, बासुदेव महतो, नरेंद्र कुमार उपस्थित थे.