22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयत विस्थापित मोर्चा के धरना-प्रदर्शन में होंगे शामिल, ग्रामीणों ने पीवीयूएनएल के खिलाफ खोला मोर्चा

भुरकुंडा: पतरातू प्रखंड के 25 गांव के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक रविवार को मां पंचबहिनी उच्च विद्यालय, लबगा में कुमेल उरांव की अध्यक्षता में हुई. संचालन अलीम अंसारी ने किया. बैठक में कहा गया कि रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा छह नवंबर को जिला मुख्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा भी […]

भुरकुंडा: पतरातू प्रखंड के 25 गांव के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक रविवार को मां पंचबहिनी उच्च विद्यालय, लबगा में कुमेल उरांव की अध्यक्षता में हुई. संचालन अलीम अंसारी ने किया. बैठक में कहा गया कि रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा छह नवंबर को जिला मुख्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा भी शामिल होगा. 13 नवंबर को पीवीयूएनएल के पतरातू गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग शामिल होंगे. बैठक में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया. इसमें आदित्यनारायण प्रसाद अध्यक्ष चुने गये.

बैठक में मोर्चा के लोगों ने कहा कि प्रशासन व प्रबंधन की वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीण अब क्रमवार आंदोलन करेंगे. प्रबंधन के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. लोगों ने कहा कि बार-बार प्रबंधन व प्रशासन द्वारा झूठा आश्वासन ग्रामीणों को दिया जा रहा है.

हमलोगों को 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिया जाये. कंपनी द्वारा पतरातू प्रखंड के कटिया बस्ती में भी कार्य शुरू किया जा रहा है. बैठक में निर्णय हुआ कि कंपनी के खिलाफ आंदोलन को लेकर 10 नवंबर को मोर्चा की बैठक मां पंचबहिनी मंदिर परिसर में होगी. इसमें कमेटी का विस्तार करते हुए आंदोलन की तिथि घोषित की जायेगी. बैठक में विजय साहू, भुवनेश्वर महतो, राजाराम प्रसाद, कौलेश्वर महतो, अब्दुल कयुम अंसारी, विजय मुंडा, वीरमोहन मुंडा, माधो प्रसाद, विनोद प्रजापति, सरोज कुमार, रंजीत यादव, हेमंत कुमार, मिंटू प्रजापति, राणाप्रताप सिंह, जयलाल सिंह, तिलकचंद्र प्रसाद, कपिल मुंडा, नेपाल प्रजापति, मंटू अग्रवाल, किशोर पाहन, रमीज इकबाल, सुरेंद्र ठाकुर, सूरज प्रजापति, रंजीत यादव, ननकू, डोमन महतो, नसीम अंसारी, तारकेश्वर प्रजापति, बारीक अंसारी, हरि साव, छोटू करमाली, भरत साव, बासुदेव महतो, नरेंद्र कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें