उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताये रास्ते पर चल कर हम समाज व राष्ट्र की सेवा करते हुए उनकों सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. मौके पर विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य दुष्यंत पटेल ने कहा कि जिस वक्त देश आजाद हुआ था यहां 562 देशी रियासतें थीं. जिन्हें एक साथ मिलाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिप सदस्य नरेश महतो, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष सह आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, रंजीत सिन्हा, गुडू सिंह, पटेल समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, सचिव रोहन महतो, कोषाध्यक्ष पारस महतो, संरक्षक दाहो महतो, चितरंजन महतो, सुरेश महतो, जयनंदन महते, प्रकाश महतो, छोटन महतो, सुनील महतो, गिरधारी महतो, लक्ष्मण महतो, सुरेंद्र महतो, अमित महतो, नवल किशोर महतो, डॉ पुशन महतो, विजय महतो, चुकंदर महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.