17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों पर नजर रहेगी

रामगढ़ : जिला पुलिस- प्रशासन ने शरारती, असामाजिक व अपराधी तत्वों की सूची बना रखी है. जो रामनवमी के दौरान उपद्रव मचा सकते हैं. पुलिस-प्रशासन रामनवमी के दौरान किसी प्रकार के उपद्रव होने पर चंद घंटों में वैसे तत्वों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी. उक्त बातें उपायुक्त अबू इमरान ने शनिवार को थाना परिसर […]

रामगढ़ : जिला पुलिस- प्रशासन ने शरारती, असामाजिक व अपराधी तत्वों की सूची बना रखी है. जो रामनवमी के दौरान उपद्रव मचा सकते हैं. पुलिस-प्रशासन रामनवमी के दौरान किसी प्रकार के उपद्रव होने पर चंद घंटों में वैसे तत्वों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी. उक्त बातें उपायुक्त अबू इमरान ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि इस बार विशेष परिस्थिति है. चुनाव आदर्श संहिता के साथ लोकसभा चुनाव का आयोजन होना है. राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि धार्मिक जुलूस पुरे धूमधाम व कर्मकांड के अनुसार मनाया जाये, लेकिन इस बात का कमेटी ध्यान रखे कि कोई इस धार्मिक जुलूस का राजनीतिकरण नहीं कर सके. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रम का पूरा आनंद उठायें, लेकिन कोई कानून को हाथ में नहीं ले. इसका अनुपालन होना चाहिए. ताकि पुलिस-प्रशासन को हस्तक्षेप नहीं करना पड़े. एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिये है.

रामनवमी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाये. इसमें कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान शामिल होनेवाले गलत लोगों को चिह्न्ति कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कमेटी अपने सदस्यों को बैच, पगड़ी आदि पहनाकर उसकी अलग पहचान बनाये. ताकि कमेटी को सदस्यों की पहचान हो सकें. बैठक में एसडीओ दिलेश्वर महतो, एसडीपीओ अशोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी मंजरूल होदा, डॉ गौतम, इंस्पेक्टर दिलू लोहार, दिनेश पासवान, अनिल कुमार, रोबिन गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, अरविंद जायसवाल, विजय पाठक, कमल राम, उमेश कुशवाहा, विजय जायसवाल, संजय जायसवाल, नेमचंद प्रसाद, झुमर करमाली, प्रदीप सिंह, दिवाकर सिंह, तेजपाल महतो, राजकुमार महतो, अविनाश सिंह, ईश्वर सिंह सहित जिला के ओपी, थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में शांति समिति सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें