घटना की उच्च स्तरीय व मांस के डीएनए की जांच की मांग रखी गयी
रामगढ़ : रामगढ़ के हाल की घटनाक्रम में एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. राज्य भर के विभिन्न जिलों में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं का हवाला देते हुए विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदुओं को प्रशासन योजना बद्ध तरीके से फंसाने का प्रयास कर रही है. यह बातें रविवार को गोला रोड स्थित कुशवाहा धर्मशाला में विहिप के प्रांत कार्याध्यक्ष योगेंद्र नाथ सिन्हा व हिंदू हेल्पलाइन के प्रांत संयोजक नागेंद्र पांडेय ने प्रेस वार्ता में कही.प्रेस वार्ता में उन्होंने रामगढ़ शहर में घटी घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग रखी है.
इसमें उन्होंने घटनास्थल पर जब्त किये गये प्रतिबंधित मांस की डीएनए जांच करने की भी मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रशासन द्वारा हिंदू संगठनों के लोगों व उनके परिजनों को परेशान किये जाने का विरोध करते हुए घोर निंदा भी की है. साथ ही विहिप के पदाधिकारियों ने प्रशासन से पूरी घटना की अच्छी तरह छानबीन करने के बाद ही लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रही है जो पूर्ण रूप से गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनवाई की जाती है तो पूर्व में घटी सभी घटनाओं में भी फास्ट ट्रैक कोर्ट का प्रावधान किया जाना चाहिये. मौके पर मनोज पोद्दार, राजेश ठाकुर, प्रशांत सिंह, रंजीत कुमार, प्रकाश कुशवाहा समेत संगठन के अन्य लोग मौजूद थे.