10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोग मरे, दो की हालत गंभीर

केदला में कार और डंपर में टक्कर केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत परेज-चोपड़ा मुख्य मार्ग पर बिरहोर टोला मोड़ के समीप गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे इंडिगो कार आैर डंपर की भिड़ंत हो गयी. घटना में चालक धनेश्वर गंझू (30) व एक महिला (55) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, कार में […]

केदला में कार और डंपर में टक्कर

केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत परेज-चोपड़ा मुख्य मार्ग पर बिरहोर टोला मोड़ के समीप गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे इंडिगो कार आैर डंपर की भिड़ंत हो गयी. घटना में चालक धनेश्वर गंझू (30) व एक महिला (55) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, कार में सवार तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के मुख्य अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान शनिचर गंझू (40) की मौत हो गयी.

दो घायल अशोक करमाली (35) व बालेश्वर गंझू (36) को रांची रेफर कर दिया गया है. दोनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं, घटना के बाद से डंपर चालक व खलासी फरार है. डंपर का मालिक हजारीबाग का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि कार रितन गंझू की बतायी जा रही है.

लोगों ने शव के साथ की सड़क जाम

घटना के बाद लोगों ने दोनों शवों के साथ सड़क जाम कर दी और मृतक के परिजनों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग करने लगे. मृतक के परिजनों को प्रखंड फंड से बीस-बीस हजार रुपये दिये गये. वहीं, घटना की सूचना पाकर आजसू के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, जिला सह सचिव मदन महतो, केंद्रीय सदस्य किशुन महतो, मुखिया निर्मल महतो भी पहुंचे, उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी.

कैसे हुई दुर्घटना : जानकारी के मुताबिक, दुरूकसमार निवासी शनिचर गंझू के सास की तबीयत खराब थी. वह अपनी सास का इलाज कराने के लिए जमशेदपुर के बालेश्वर गंझू व अशोक करमाली के साथ इंडिगो सीएस कार (जेएच 01बीवी 0963) से जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर ही विपरीत दिशा से आ रहे खाली डंपर से कार की भिड़ंत हो गयी. ओपी प्रभारी ने कार के गेट को गैस कटर से कटवा कर दो शवों को निकलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें