Advertisement
रेलवे साइडगिं पोचरा में मारपीट व गोली चालन मामला में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बरकाकाना : बरकाकाना स्टेशन के ओल्ड सिंक लाइन स्थित नवर्निमित रेलवे साइडगिं पोचरा में शनिवार रेलवे रैक ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच मारपीट व गोली चलाने के मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरकाकाना जीआरपी थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में ग्रामीणों की तरफ से आदिवासी छात्र नेता छोटेलाल करमाली […]
बरकाकाना : बरकाकाना स्टेशन के ओल्ड सिंक लाइन स्थित नवर्निमित रेलवे साइडगिं पोचरा में शनिवार रेलवे रैक ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच मारपीट व गोली चलाने के मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरकाकाना जीआरपी थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में ग्रामीणों की तरफ से आदिवासी छात्र नेता छोटेलाल करमाली ने आवेदन देकर रमेश प्रसाद यादव, कौलेश्वर यादव, संजु यादव, सुकांत यादव, गोपाल यादव, रघुनाथ यादव, भुनेश्वर यादव, रंजीत यादव, संजय यादव समेत 20-25 अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है.
आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने साइडिंग पहुंच कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया. 20 राउंड गोली चलायी. जान मारने की कोशिश की. रमेश प्रसाद यादव पर जातिसूचक गाली देने का भी आरोप लगाया है. दूसरी ओर, रेलवे लिफ्टर ठेकेदार रमेश प्रसाद यादव ने भी जीआरपी थाने में छोटेलाल करमाली के ऊपर केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि साइडिंग पर शनिवार को आयरन ओर से लदा रैक पहुंचा था. इसे खाली कराया जा रहा था. इसी दौरान छोटेलाल करमाली दो-तीन सौ लोगों के पहुंचे. उनके हाथ में रिवॉल्वर था.
सबों ने मारपीट शुरू कर दी. सुखदेव यादव, राजेंद्र यादव, प्रदीप यादव, गोपाल यादव को मार कर घायल कर दिया. मिलिट्री साइडिंग कार्यालय में भी घुस कर मारपीट की व तोड़फोड़ की. इसमें रंजीत यादव, संजय प्रकाश यादव घायल हुए हैं. बाइकों को तोड़ दिया. मजदूरों को भुगतान के लिए रखा एक लाख 10 हजार रुपये भी लूट लिये. उन्होंने छोटेलाल के ऊपर प्रति रैक 40 हजार रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है.
इसमें छोटेलाल करमाली, राकेश साव, भरत करमाली, कृष्णा साव, अलकू करमाली, प्रभु मुंडा, गुली यादव, दीपक गोप, रमेश गोप, विक्रम यादव, राजेश गोप, तरूण यादव, श्रवण गोप, छोटू करमाली, सन्नी साव, राजू मुंडा, राजेंद्र राम, अनिल नायक, रवि साव, पवन करमाली, चमका मुंडा, राहुल मास, मलिंगा उर्फ कृष्णा, टिकला महतो, कल्लू यादव, बबलू यादव, राजकिशोर मुंडा, नरेश गोप, कैलाश यादव, विक्की करमाली, अमन करमाली, रौशन यादव, छोटेलाल यादव, विनोद गोप, उपेंद्र गोप, करण यादव, अजय गोप, विशाल करमाली, तन्नू गोप, बहादुर गोप, रवि करमाली, उमेश गोप, किशुन मुंडा, मिथुन यादव, आनंद यादव, परमेश्वर मुंडा, प्रेम गोप, निरंजन यादव, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, चेटी देवी को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement