33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के किसान फसल राहत योजना का उठा सकते हैं लाभ, जानें कहां करें आवेदन

पलामू में फसल राहत योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में किसान भाई-बहनों के इस योजना का लाभ उठाने और आवेदन करने को लेकर चर्चा की. साथ ही बताया कि इस योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से कितनी राशि मिलेगी.

Jharkhand News: पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्याम नारायण की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन बीपीआरओ सुरेश ठाकुर ने किया. इस दौरान श्याम नारायण ने कहा कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत सरकार ने धान तथा मक्का के फसल की क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि देने का निर्णय लिया है. इसमें 30 से 50 प्रतिशत प्रति एकड़ फसल क्षति होने पर तीन हजार रुपये तथा 50 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट होने पर चार हजार रुपये देने का निर्णय लिया है.

किसान प्रज्ञा केंद्र में जाकर क्षतिपूर्ति राशि के लिए भर सकते हैं फॉर्म

उन्होंने कहा कि अधिकतम पांच एकड़ तक के फसल नष्ट होने पर क्षतिपूर्ति देने का निर्णय सरकार ने लिया है. कहा कि जिन किसानों का फसल नष्ट हो चुका है वैसे किसान प्रज्ञा केंद्र में जाकर क्षतिपूर्ति राशि के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसके आकलन के बाद राशि की अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा है कि किसान बारिश को देखते हुए कम पानी में पैदा होने वाले फसलों को लगाएं, ताकि सुखाड़ की स्थिति से सामना किया जा सके.

क्षतिपूर्ति राशि के लिए आकलन टीम का गठन

बीपीआरओ सुरेश ठाकुर ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण खरीफ फसल प्रखंड क्षेत्र के सभी 10 पंचायत में धान व मक्का की फसल नष्ट होने के कगार पर है. जिसके कारण किसानों में मायूसी छायी हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति को देखते हुए क्षतिपूर्ति राशि के लिए आकलन टीम गठित की गयी है.

Also Read: एक साल से जान हथेली पर रखकर गिरिडीह के राजा पुल को पार कर रहे हैं लोग, नहीं ले रहा कोई सुध

प्रज्ञा केंद्र में करें आवेदन

वहीं, एटीएम प्रियंका कुमारी ने बताया कि क्षतिपूर्ति के लिए जिस जमीन पर खेती की गयी है उसके ब्योरे का आवेदन प्रज्ञा केंद्र में जाकर भरा जा सकता है. बैठक में सीआई अनीश कुमार सिंह, पंचायत सचिव संतोष तिवारी, सूर्यदेव विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार, इंदु लता,कृषक मित्र योगेंद्र भुइंया, मो मुमताज अंसारी, मनोज सिंह, मनोज शर्मा, इंद्र सिंह, नयन सिंह, अरविंद सिंह, संजीव पाठक, सच्चिदानंद विश्वकर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें