बेतला : बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला पंचायत के छेचानी गांव के अशोक सिंह की 30 वर्षीया पत्नी कांति देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. यह घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. मृतका का शव घर के बरामदे के छत की लकड़ी में टंगा हुआ पाया गया.
मंगलवार की सुबह लोगों ने उसका शव झुलते हुए देखा. इसके बाद गांव के लोगों व पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाडीह पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह छेचानी गांव पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव का अंतपरीक्षण कराने के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. इधर थाना प्रभारी ने मृतका के परिजनों से घटना के कारणों की जानकारी ली. मृतका के पति अशोक सिंह ने गांव के ही बीरेंद्र सिंह व उसके परिवार के सदस्यों पर संदेह व्यक्त किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.