हुसैनाबाद (पलामू) : दामाद व पति द्वारा एक महिला की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला बसंती देवी ने न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार महिला की शादी गांव महादेवपुर, थाना तराही, जिला भोजपुर निवासी ननजी पासवान के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता था.
पति से तंग आकर वह विगत दो वर्षो से हुसैनाबाद में रह कर एक निजी क्लिनिक में दाई का काम कर अपना व बच्चों की परवरिश करती थी. बीते 10 मार्च को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी उपेंद्र पासवान जो उक्त महिला का दामाद बताया जाता है, वह अपनी सास को लेकर अपने घर आया. घर पहुंचने पर उसका दामाद व पति उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर चले गये. इस घटना के बाद महिला काफी भयभीत है.