मेदिनीनगर : सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा प्रायोजित व मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा आयोजित रंगायन 2017 में नृत्य व गीत के मनोहरी छटा देखने को मिला. विश्व रंगमंच दिवस के पूर्व संध्या पर गांधी स्मृति नगर भवन में इस कार्यक्रम का उदघाटन पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, लातेहार के डीडीसी अनिल कुमार सिंह ने सम्मिलित रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कलाकारों को शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अनुगुंज कला विद्यालय की शालिनी, प्रेमलता, इंदू तिवारी, रंजीता पांडेय, प्रिया सिन्हा, रिया गुप्ता, शिक्षा प्रिया, राहुल कुमार,सौभाग्य सृजन आदि ने कई गीत प्रस्तुत किये. नृत्य के श्रेणी में अनुगुंज कला विद्यालय की छात्रा रानी, मनीषा, मनस्वी, कोयना चटर्जी, श्रेया चटर्जी,जाहन्वी व उज्जवल सिन्हा ने राधाकृष्ण की प्रेमलीला पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
किरत कौर,पीहू रानी, प्रिया कुमारी, डोना विश्वास, मोनेषा राज, अन्वेषा, श्रेयसी, अक्षिता, सौम्या, सोनाक्षी, रिया, अद्वेता, सानिया, सृष्टि लता आदि ने मुकुंदा-मुकुंदा गीत के बोल पर नृत्य प्रस्तुत किया. दीप, आदित्य श्रेष्ठ, प्रतियुष प्रसून, सुनैन आदि ने राकेश कुमार सिंह की देखरेख में गिटार वादन प्रस्तुत किया.
झारखंड के मशहूर संगीतज्ञ पंडित सतीश शर्मा ने शास्त्रीय व उप शास्त्रीय गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर कुमार भांजा, संजीत प्रजापति, मुकेश कुमार, गुलशन मिश्रा, रंजन सरार्फ, सुमित वर्मन,परिमल भट्टचार्य, नसीम, सिकंदर, हेमंत, अशोक दुबे,जयंत तिवारी, आनंद कुमार रवि, कमलकांत कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन मासूम के सचिव सैकत चट्टोपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विनोद पांडेय ने किया.