Advertisement
मांगों को लेकर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू
राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले की गयी हड़ताल मेदिनीनगर : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौकीदारों ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष 24 घंटे का भूख हड़ताल शुरू किया गया. इसका नेतृत्व संस्था के राज्य संयोजक कृष्ण […]
राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले की गयी हड़ताल
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौकीदारों ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष 24 घंटे का भूख हड़ताल शुरू किया गया. इसका नेतृत्व संस्था के राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह कर रहे थे.
संयोजक श्री सिंह ने कहा कि चौकीदारों-दफादारों को न्याय दिलाने के लिए यह सत्याग्रह किया गया है. झारखंड सरकार चौकीदारों व दफादारों के साथ घोर अन्याय कर रही है. अन्याय के खिलाफ राज्य के दफादार व चौकीदार आंदोलनरत है. उन्होंने कहा कि चौकीदारी व्यवस्था भारत की सबसे पुरानी प्रशासनिक व्यवस्था है. अंग्रेजों ने 1870 में चौकीदारी अधिनियम पारित कर इनके कर्तव्य, दायित्व और नियुक्ति प्रक्रिया निर्धारित किया था.
आजाद भारत में झारखंड सरकार ने न्यायालय की ओट में करीब छह वर्ष से सरकारी सेवा में कार्यरत हजारों चौकीदारों को सेवा से विमुक्त कर अन्याय किया है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार चौकीदार व दफादारों को एसीपी, एमएसीपी का लाभ दे. साथ ही चौकीदार-दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व प्रक्रिया के अनुसार किया जाना चाहिए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो चौकीदारों व दफादारों के साथ घोर अन्याय होगा. जिलाध्यक्ष सुरेश राम ने चौकीदारों व दफादारों का आर्थिक शोषण व मानसिक प्रताड़ना का मामला उठाया. कहा कि न तो समय पर वेतन मिलता है और न ही बकाये एरियर का भुगतान ही हो रहा है.
ऐसी स्थिति में जब चौकीदार दफादार प्रशासनिक पदाधिकारियों से शिकायत करते है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. संजीव पासवान ने निलंबित चौकीदारों का निलंबन वापस लेने की मांग पलामू उपायुक्त से की है. मौके पर मो हुसैन, राजेंद्र राम, रमेश कुमार, ललन पासवान, इंदल राम, दिलीप पासवान, उमेश पासवान, दिनेश पासवान, विजय पासवान,कौलेश्वर महतो, कमलेदव पासवान, प्रकाश राम, फेंकन मांझी, यमुना पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement