मेदिनीनगर. सरकारी खाते से स्वीकृत राशि से अधिक निकासी के मामले में सोमवार को जो बैंक विवरणी मिली थी, उसका मंगलवार को चेक पंजी और बैंक विवरणी से मिलान किया गया, तो पाया गया कि 59 लाख की अधिक निकासी की गयी है. यह राशि जिला नजारत के सेट्रल बैंक में संचालित खाते से की गयी है.
शुरुआती दौर में जनवरी 2016 से जून तक का बैंक विवरणी मिलान के दौरान यह पाया गया था कि पूर्व जिला नाजिर शैलेश कुमार द्वारा आपूर्तकर्ताओं के साथ मिल कर 98 लाख की निकासी की है. बाद में जांच के दौरान यह राशि 2.36 करोड़ तक पहुंच गया था. उसके बाद मंगलवार को उसमें 59 लाख और जुड़ गये जिससे यह राशि 2.95 करोड़ तक पहुंच गयी. अभी जांच जारी है. मालूम हो कि पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने इसकी जांच के लिए जांच दल का गठन किया है, जो इस मामले की जांच में जुटी है.