जीएलए कॉलेज में छात्रसंघ का कार्यालय खुला
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जीएलए कालेज में छात्र संघ का कार्यालय मंगलवार को खुल गया. छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने कालेज के प्राचार्य कक्ष के सामने पीपल पेड़ के नीचे कार्यालय का उदघाटन किया.
उदघाटन के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन देव पांडेय आदि ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच मिठाइयां बांटी. इस दौरान छात्र संघ के प्रतिनिधि काला बिल्ला लगाकर बैठे हुए थे. विश्वविद्यालय के कुलसचिव व उपकुल सचिव के मौखिक आदेश पर कालेज प्रशासन द्वारा गर्ल्स कॉमन रूम का पार्टीशन कर छात्र संघ का कार्यालय बनाया जा रहा था, लेकिन एनएसयूआई व अखिल पलामू छात्र संघ के विरोध व हंगामा के कारण इसका कार्य बाधित हो गया. संघ के अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि पिछले कई वर्षों के बाद 7 दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ. निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शपथ भी दिलायी गयी, लेकिन यह व्यवस्था नहीं की गयी कि चुने हुए छात्र संघ के प्रतिनिधि कहां बैठकर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान का कार्य करेंगे. कालेज में 16 हजार से अधिक विद्यार्थी हैं. छात्र संघ का कार्यालय नहीं होना इन विद्यार्थियों का अपमान है.
उन्होंने कहा कि छात्र हित के बारे में न तो कालेज प्रशासन चिंतित है और ना ही विश्वविद्यालय. चुनाव के बाद अभी तक कालेज में सामान्य परिषद, कार्यकारिणी परिषद व छात्र हित से जुड़े अन्य कोई कमेटी नहीं बनायी गयी है. मौके पर छात्र संघ के सचिव धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव आशुतोष तिवारी,अभाविप के नगर मंत्री विनित पांडेय, पिन्टु कुमार, विकास प्रजापति, कमलेश कुमार, आशीष रंजन, मनराज सिंह, संदीप चंद्रवंशी, विनोद प्रसाद, अब्दुल करीम अंसारी आदि मौजूद थे.