नौ बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना था. पहली गलती है, इसलिए माफ किया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई होगी. इसके बाद लामीपतरा मध्य विद्यालय के शिक्षक सुरेश राम परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं. श्री राम का हाव-भाव देख कर डीइओ उन्हें टोकते हैं. कहते हैं श्री मान आप! कौन, जी शिक्षक हैं, तो फिर यहां क्यों आये हैं. शिक्षक का जवाब होता है, वीक्षक के रूप में डय़ूटी लगी है. इतना सुनना था कि डीइओ का पारा गरम हो गया. कहा कि घड़ी देखा है, शिक्षक डीइओ से पूछते हैं, कितना टाइम हो गया सर! डीइओ कहते हैं क्या पूछ रहे हो. एक तो देर से आ रहे हो, दूसरा हमसे समय पूछते हो, चलो निकलो. डय़ूटी नहीं करनी है. मैं कार्रवाई करूंगा.
BREAKING NEWS
डीइओ ने वीक्षक को बाहर किया
अजीत मिश्र मेदिनीनगर:समय 10.05 बजे, स्थान पड़वा मध्य विद्यालय का परीक्षा केंद्र. डीइओ रतन महावर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस परीक्षा केंद्र पर डीइओ सुबह नौ बजे पहुंचे थे. परीक्षा शुरू हुआ, पता चला कि दो वीक्षक नहीं पहुंचे हैं. करीब 9.53 बजे प्रतिमा गुप्ता विद्यालय आयी. इस पर डीइओ ने फटकार […]
अजीत मिश्र
मेदिनीनगर:समय 10.05 बजे, स्थान पड़वा मध्य विद्यालय का परीक्षा केंद्र. डीइओ रतन महावर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस परीक्षा केंद्र पर डीइओ सुबह नौ बजे पहुंचे थे. परीक्षा शुरू हुआ, पता चला कि दो वीक्षक नहीं पहुंचे हैं. करीब 9.53 बजे प्रतिमा गुप्ता विद्यालय आयी. इस पर डीइओ ने फटकार लगायी, कहा कि यह क्या तरीका है, जो आदेश मिला था, उसे पढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement