खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड का तीन दिवसीय शिविर शुरू
मेदिनीनगर : राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु ने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ग्रामीण हुनरमंदों को बढ़ावा देने की जरूरत है.
50 वर्ष पहले गांव की अर्थ व्यवस्था गांवों में थी. लोग खुशहाल थे. मगर आज स्थिति बदल गयी है. रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैं. खादी व ग्रामोद्योग बार्ड गांवों के हुनरमंदों को प्रशिक्षण व आर्थिक सहयोग कर गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु रांची रोड रेडमा स्थित बोर्ड के कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव सह जागरूकता शिविर में बोल रहे थे.
इससे पहले वे वर्कशॉप भवन निर्माण की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि गांव को हरा-भरा बनाये रखने के लिए सामूहिक पहल जरूरी है. राज्य सरकार ने रेशम व तसर कीट के पालन के लिए साल का पेड़ लगाने का निर्णय लिया है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि हरिहरगंज में भी वर्कशॉप बनेगा. गांधी म्यूजियम का भी निर्माण कराया जायेगा.
विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग का वर्कशॉप बनने से लोगों को प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. गांधी जी के सपनों को सकार करने के लिए सकारात्मक सोच के तहत काम करने की जरूरत है. पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि बोर्ड हरियाली के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहती है.
सरकार के निर्देश के आलोक में इस दिशा में काम किया जायेगा. राजद प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि रोजगार सृजन की दिशा में बैंकों को लचीलापन रुख अपनाना चाहिए. कई बार सुनने को मिलता है कि बैंक द्वारा स्वरोजगारियों को ऋण देने में परेशान किया जाता है. लोगों को वैसी कला सिखाना चाहिए, जिससे उसका कौशल विकास हो सके.
इसके माध्यम से वह अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सके. कार्यक्रम का संचालन राजीव मल्होत्र व धन्यवाद ज्ञापन जिला उद्योग के महाप्रबंधक प्रदीप अंबष्ठ ने किया. इस मौके पर कई प्रशिक्षणार्थियों को उपस्कर दिया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह, एलडीएम रतन ठाकुर, उपनिदेशक सेवा लाल सहित कई लोग मौजूद थे.