22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल किराया बढ़ाना जन विरोधी : प्रदीप बलमुचू

रांची: केंद्र सरकार पूंजीपतियों पर मेहरबान है. गरीबों पर लगातार महंगाई का बोझ डाल रही है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जब से केंद्र में रेलवे मंत्रालय संभाला है, तब से वह गरीबों के आवागमन का प्रमुख साधन रेलवे को गरीबों से दूर करने पर अामादा हैं. उक्त बातें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू ने […]

रांची: केंद्र सरकार पूंजीपतियों पर मेहरबान है. गरीबों पर लगातार महंगाई का बोझ डाल रही है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जब से केंद्र में रेलवे मंत्रालय संभाला है, तब से वह गरीबों के आवागमन का प्रमुख साधन रेलवे को गरीबों से दूर करने पर अामादा हैं. उक्त बातें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू ने रेल किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब इस गरीब विरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की.

उन्होंने कहा कि रेलवे के इतिहास में पहली बार एयरलाइंस की तर्ज पर फलेक्सी फेयर सिस्टम की शुरुआत करते हुए रेलमंत्री ने लगभग 50 प्रतिशत तक किरायों में बढ़ोतरी करने का जनविरोधी फैसला लिया है. रेलवे में आरक्षण बुकिंग के साथ ही लगातार किराया बढ़ता जायेगा और गरीब जनता को मूल किराये से 150 प्रतिशत अधिक की राशि अपनी यात्रा के लिए चुकानी होगी. प्रदीप बलमुचू ने कहा है कि केंद्र सरकार का यह फैसला मध्यम वर्ग के विरोध में है, क्योंकि यह प्रथम श्रेणी के यात्रियों को छोड़ कर द्वितीय और तृतीय वर्ग के यात्रियों को चुकानी होगी. मध्यम वर्ग के लोग द्वितीय और तृतीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करते हैं. केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में कांग्रेस जनता की आवाज बनकर इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. कांग्रेस के नेता राज्यों के राज्यपालों के पास विरोध पत्र सौंपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें